Search This Blog


"कर्मयोगी"

Tuesday, December 11, 2012

आज फिर क्यूँ ...



                                                               आज फिर क्यूँ  दिल बैठा जा रहा है,
                                  क्यूँ अनायास ये खुद में सहमा जा रहा है,
                         थी तो धुन धडकनों  में, फिर क्यूँ खामोश होता जा रहा है..!

                                   आज फिर क्यूँ मायूसी घेर चुकी है,
                                   क्यूँ अचानक मुझको ओढ़ चुकी है,
                     थी तो चादर खुशियों की, फिर क्यूँ आंसुओं से भीगा जा रहा है ..!

                                      आज फिर आँखों में वही तन्हाई है,
                                 क्यूँ अकस्मात् इनमे छुप चुकी कोई रुसवाई है,
                     थी तो रात उजियारी, फिर क्यूँ आज सवेरे अँधेरा होता जा रहा है..!

Friday, December 30, 2011

अक्सर



खुद की राहों में खो जाता हूँ,
खुद की छाँव में सो जाता हूँ,
होकर सबके बीच भी,
अक्सर कही गुम मै हो जाता हूँ...!!

Saturday, December 3, 2011

आज दुनिया है बस इतनी सी...!!!

चले आओ मेरी बाहों में,
समा जाओ इन भुजाओं में,
शर्मा के हो जाओ उतनी सी,
है जगह इनमे जितनी सी,
मान लो..
आज दुनिया है बस इतनी सी...!


खो जाओ मेरी आँखों में,
बस जाओ पलकों की छाँव में,
डूब के हो जाओ उतनी सी,
है गहरायी उनमे जितनी सी,
मान लो..
आज दुनिया है बस इतनी सी...!


रम जाओ मेरी यादों में,
घुल जाओ उन लम्हातों में,
रूठ के हो जाओ उतनी से,
है तन्हाई उनमे जितनी सी ,
मान लो..
आज दुनिया है बस इतनी सी...!

मान लो..
मान लो..
आज दुनिया है बस इतनी सी...!!!

Wednesday, November 30, 2011

प्यार




हमारी नफ़रत तो बरदाश्त करिये हुजूर, 
प्यार तो हम ताउम्र करेंगे.........!

हमपे कोई जुल्म न करिये हुजूर,
हम 
तब भी प्यार करेंगे, पर मर-मर के करेंगे........!! 

Friday, August 7, 2009

मैं क्या जानूं, मैं हूँ कौन




ना मैं संधि हूँ,
ना मैं विच्छेद हूँ,
ना मैं विधि हूँ,
ना ही मैं निषेध हूँ,
मैं क्या जानूं,मैं हूँ कौन..!

ना मैं वेद हूँ,
ना मैं कुरान हूँ,
ना मैं स्थिर हूँ,
ना ही मैं गतिमान हूँ,
मैं क्या जानूं,मैं हूँ कौन..!

ना मैं शु्ध हूँ,
ना मैं अशुद्ध हूँ,
ना मैं अमृत हूँ,
ना ही मैं विष हूँ,
मैं क्या जानूं,मैं हूँ कौन..!

ना मैं जप हूँ,
ना मैं तप हूँ,
ना मैं आदि हूँ,
ना ही मैं अंत हूँ,
मैं क्या जानूं,मैं हूँ कौन..!

ना मैं आस हूँ,
ना मैं विश्वास हूँ,
ना मैं संन्यास हूँ,
ना ही मैं तलाश हूँ,
मैं क्या जानूं, मैं हूँ कौन..!

मैं क्या जानूं, मैं हूँ कौन..!
मैं क्या जानूं, मैं हूँ कौन..!

Monday, June 29, 2009

दिल में है उम्मीदें....!!













आधी
है मुस्कान...
आधी है
ख़ुशी,
दिल में है उम्मीदें..

पूरी करनी हैं फरमाइशें!


अधूरे हैं सपने...

अधूरे हैं ख्वाब,

दिल में है उम्मीदें..

पूरी करनी हैं ख्वाहिशें!


अतुल है ये क्रोध..
अतुल है ये द्वेष,

दिल में है उम्मीदें..
पूरी करनी हैं रंजिशें!


अदभुत है ये जीवन...
अदभुत है ये सफ़र,

दिल में है उम्मीदें..
पूरी करनी हैं गुजारिशें!


असंभव है ये चाहत,

असंभव है ये प्रीत,

पर दिल में है उम्मीदें..

और पूरी करनी हैं मोहब्बतें!!

Friday, January 30, 2009

लौ है जल उठी...!


















लौ थी बुझी सी,

नीरस था जीवन,

खुशियों से था ना कोई नाता..


अकेलेपन से थी दोस्ती,

भूले थे अपनी ही हस्ती,

सिर्फ याद थी निराशा..!


पर था नही हारा,

कायम था तेज,

नाही लगाईं उम्मीद किसी से,

ना की तलाश किसी की,

केवल की प्रतीक्षा..


हुई दस्तक,

गूंज गया सन्नाटा,

चमकी आँखें,

रौशन हुआ अँधेरा..

अब रहने लगी हंसी चेहरे पे,

जैसा मिला नया जीवन,

हुआ तेज और तेज..

नहीं रखी है कोई शर्त,

पर पुरे करने है कई सपने,
नहीं जगह अब अकेलेपन की,

अब तो पराये भी लगते हैं अपने..


लौ है जल उठी,
प्रफ्फुलित है जीवन,

खुशियों से है अब नाता..!!